TATA TIGOR EV

आज हम बात करने जा रहें हैं TATA TIGOR EV के बारे मे। वैसे तो परिवाहन के छेत्र मे ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार लगातार बदलाव होते रहते है। और ऑटमोबील कॉम्पनिया इस चीज के लिए हमेशा सजग रहीं हैं । इसलिए वो बेहतर से और भी अधिक बेहतर बदलाव करती रहतीं हैं। और उन्ही अग्रड़ी कॉम्पनियों मे एक नाम TATA का । जो अपने ग्राहकों का हितों का पूर्ण रूप से ध्यान देती है। इन्हीं सब मे TATA TIGOR EV की । यह न सिर्फ अपनी बेहतरीन लुक के लिए जानी जाती है। अपितु अपने बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है।

TATA TIGOR EV अपने आकर्षक डिजाइन और फीचर्स के साथ भारतिए बाजार मे पेश हुई है। इस गाड़ी की हम बात करें तो इसका स्पोर्टी लुक स्लीक सी हेड्लाइट, शानदार फ्रन्ट ग्रिल बेहतरीन रेयर एंड ये सब गाड़ी को एक आकर्षक लुक देता है। इस गाड़ी के अंदर आरामदायक और भी सुरक्षित वातावरण आपको लंबी दूरी एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। चलिए जानते है इसके बारे मे ।

TATA TIGOR EXTERIOR :

आइए बात करते इसमे लगे फीचर्स के बारे मे जो की इस गाड़ी को और भी अधिक आकर्षक बनाता है।

SWAPT HEADLIGHT & LED DRL :

TATA TIGOR EV के बाहरी हिस्से का एक प्रमुख आकर्षण है इसकी हेड्लाइट । इसकी swapt back design लाइट इस गाड़ी को और भी स्टाइलिश लुक प्रदान करता है। और इसकी Day Time Running Light दिन मे भी कार की प्रेज़न्स बढ़ा देती है। जिससे लोगों का ध्यान अपने आप इसपर चला जाता है।

यही नहीं रात के समय इसके Projected Head Lamp’s की तेज बीम के उजाले मे काफी दूर तक की visibility मिल जाती है।

FRONT GRILL :

इसका फ्रन्ट ग्रिल बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। इसके ग्रिल मे होनेकोम्ब के आकार के सेल गाड़ी को अलग ही लुक प्रदान करते हैं।

BUMPER :

गाड़ी का बम्पर काफी sleek और बनाया गया है । इसके एयर वेन्ट बाहर की ठंडी हवा को अंदर जाने मे मदद करते हैं । जो radiator को ठंडा रखते हैं।

REAR END :

इस गाड़ी का पिछला हिस्सा भी अच्छे लुक मे आ रहा है। इसकी लगी LED TAIL LIGHT रात के समय और भी गजब लगती है।

SPOILER :

इस गाड़ी मे लगे spoiler इसको और भी बेहतरीन लुक देता है। इसका काम गाड़ी के बहाव को नियंत्रण करना है । जब गाड़ी स्पीड मे हो तो इस से गाड़ी को इसथिरता मिलती है।

TATA BADGE :

TATA का बैज कार को अलग पहचान प्रदान करता है। और इसका लोगो गाड़ी के आगे और पीछे देखने को मिल जाएगा ।

WHEELS:

इस गाड़ी के alloy wheel 2450 mm के व्हील बेस के साथ साथ आती है। जो गाड़ी को ना सिर्फ मजबूती प्रदान करती है, बल्की driving के समय आपकी सुरक्षा को भी सुनश्चित करता है।

TATA TIGOR INTERIOR :

TATA की गाड़ी जहाँ बाहर से स्टाइलिश दिखती है। वहीं इसका अंदर का हिस्सा भी काफी आकर्षक और सुविधाओं से परिपूर्ण है। जैसे की :-

DASHBOARD :

इसका dashboard एक परफेक्ट ब्लेन्ड है । black & grey का। इसके क्रोम फिनिशिंग इसको और भी अधिक आकर्षक बनाते है।

TOUCH SCREEN :

आपके सफर को और भी अधिक आरामदायक और सुगम्य बनाने के लिए Tata ने 7-inch का TOUCH SCREEN INFONTMENT SYSTEM प्रदान किया है। इसके अंदर आपको आकर्षक feature मिल जाते है , जैसे music system , youtube , google map और भी बहुत कुछ जो आपकी ड्राइविंग को और भी आसान बनाते है।

SEATS :

बात करते हैं इस गाड़ी की seats की तो Tata ने यहाँ पर अपने ग्राहकों के हितों का पूरा ध्यान रखा है। इसकी seats को इस तरह डिजाइन किया गया है की आपको लंबी यात्राओं के दौरान आपको आराम मिले ।

बात करते हैं इसके driver सीट तो इसको इस तरह डिजाइन किया गया है। इसकी leather seat’s इसको प्रीमियम लुक प्रदान करती हैं । अगर हम बात करें front seat की अपने सुविधा के अनुसार adjust कर सकते हैं ।

अब बात करते हैं पीछे की सीट की तो इसमे पीछे की सीट तो दो से तीन लोग बैठ सकते हैं । इसमे दिए गए arm rest सफर आराम का अनुभव प्रदान करते हैं । इसकी सीट पूरी तरह से फोरदाबले है । ज्यादा समान होने की सूरत मे इसको आप ford भी कर सकते हैं ।

STEERING WHEEL :

इस गाड़ी की स्टीयरिंग को ग्राहकों के हाथों के सुविधा के अनुसार बनाया गया है । स्टीयरिंग व्हील मे ही नियंत्रण के सारे फीचर दिए गए हैं । इसमे voice command, music system, volume high- low इत्यादि । इसकी adjustable स्टीयरिंग आप अपने हाइट और सुविधा के अनुसार ऊपर नीचे कर सकते हैं ।

SIDE DOOR :

बात करते हैं इसके दरवाजे की तो इस गाड़ी के side door अपने मजबूत structure के साथ आता है । इसके क्रोम फिनिश door handle इसको अलग प्रीमियम लुक देते हैं।

TATA TIGOR SAFEFTY FEATURE :

ये गाड़ी अपने ग्राहकों के सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती है। इस गाड़ी की बेहतरीन designing structure और फीचर किसी भी भिड़ंत के स्थिति मे यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करती है।

DUAL AIRBAG:

इस गाड़ी के अंदर DUAL FRONT AIRBAG दिए गए हैं । जो किसी भी आगे से भिड़ंत की स्थिति मे driver और co- passenger को सुरक्षा देती है। जिससे गंभीर चोटें आने का खतरा कम हो जाता है।

ABS-EBD :

TATA ने ये सैफ्टी फीचर अमूमन अपने सभी गाड़ियों मे देते हैं। इसका काम आचनक ब्रेक लगने की स्थिति मे बिना किसी skid किए गाड़ी एक जगह रुक जाती है।

यही नहीं इसमे लगा CSC सैफ्टी सिस्टम आपको तेज गति के दौरान अचानक आए मोड़ों पर सुरक्षित करता है।

REVERSE PARKING SENSOR:

इसमे लगा REVERSE PARKING SENSOR होने की वजह से गाड़ी को बैक करते समय कोई भी वस्तु आ जाती है तो इसमे लगे sensor आपको आगाह कर देते हैं ।

TATA TIGOR MILEAGE :

TATA TIGOR EV का mileage बेहत शानदार है । इसमे लगा 26 KWh का lithium-ion का battery pack सिंगल चार्ज लगभग 315 km तक जाती है। और शानदार 170 Nm का torque पैदा करता है।

TATA TIGOR FEATURES :

 Fuel Type                                                               Electric(Battery)
 Max Power55 kW (74.7 PS)
 Max Torque170Nm
 Body TypeSUV
 Ac Charging Time9.4H (SOC 10% to 100% from any 15A Plug Point), 9.4H (SOC 10% to 100% from an AC Home Wallbox Charger
 Charging PortCCS-2
 Dc Charging Time59 Min-(SOC 10% to 80% from DC Fast Charger)
 Battery Capacity/Pack26 kWh, 8 Years / 1,60,000 km (whichever is earlier)
 Range315 km
 No Of AirbagsDual Airbag
Boot Space (Liter)316
 BrakesAll-Disk – Front Disc, Rear Drum

TATA TIGOR EV PRICE :

TATA TIGOER EV कार 4 तरह की variants मे आ रही है।

1) TATA TIGOR. EV XE – 12,49,000*

2) TATA TIGOR.EV XT – 12, 99, 000*

3) TATA TIGOR . EV XZ+ – 13,49,000*

4) TATA TIGOR . EV XZ+ LUX – 13,75,000*

*ये सभी कीमतें ex -showroom पर निर्भर है । बिना किसी पूर्व जानकारी के टाटा द्वारा बदलाव भी किया जा सकता है ।

CONCLUSION :

TATA TIGOR EV इस नए जमाने की कार है। जो आज के heavy traffic मे आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन् सकता है। ये गाड़ियां बहुत कुछ बेहतरीन सुविधाओं से परिपूर्ण है। जो आपके सफर को और भी अधिक आनंददायक औरसुरक्षित अधिक बनाता है।

अगर आप कोई ऐसी electric कार अपने बज

Leave a comment