TATA PUNCH EV

TATA PUNCH.EV

वैसे तो सड़कों पर जोर मारने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों बहुत एक से एक आ रही है। पर TATA MOTOR तो हर बार एक नए सेगमेंट के साथ भारतीय बाजार को लाजवाब कर दे रहा है। और उसमे नई पेशकश है TATA PUNCH EV जो ना सिर्फ एक बेहतरीन हैचबैक है। बल्की हर फीचर enabled है। जो आमतौर पर इससे सेगमेंट की गाड़ियों मे मिलना थोड़ा मुश्किल होता है।

तो चलिए आगे देखते है क्या खास इस नए सेगमेंट मे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने मे लगा है।

TATA PUNCH EVEXTERIOR :

TATA की लेटेस्ट TATA PUNCH EV की जिसकी बेहतरीन डिजाइन और लुक आपको अपनी ओर आकर्षित करेगा।

FRONT GRILL :

यहाँ पर आपको फ्यूचरिस्टिक डिजाइन मिलेगा । यहाँ पर आपको NEXON जैसा front end मिलेगा । CONNETING DRL RUNNING LIGHT मिलेगी जिसमे यहाँ पर welcome और goodbye animation मिलेगा ।और सबसे ज्यादा आकर्षक और interesting है। इसके फ्रन्ट एंड मे लगा चार्जर जिसके ऊपर TATA का 2D एनिमेशन वाला लोगो लगा हुआ है।

HEAD LAMP :

इसके headlamp बहुत ही क्लासी डिजाइन मे दिया गया है। और इसके हेड्लैम्प NEXON या सफारी की तरह बम्पर मे दिया गया है। और इसमे लगी LED LIGHT और FOG LAMP रात के समय एक अच्छी visibility प्रदान करती है।

DOOR :

बात करें इसके दरवाजे की इसकी स्टाइलिश डोर की तो आगे और पीछे के दरवाजे 90 डिग्री तक खुल जाते है। और इसमे passive entry है जो आपको लेफ्ट डोर साइड मे नहीं मिलता है। वो आपको इसमे सिर्फ राइट साइड मे मिलेगा।

और अगर बात करें हम इसके पीछे वाले डोर की तोह इसको आप अपर साइड से खोल सकते हैं ।

REAR END :

अब हम अगर नजर डालें इसके रेयर एंड की तो ये एकदम पुरानी वाली जैसी है । अगर इसका PUNCH.EV का लोगो हटा दे तो कोई कह नहीं सकता की की ये गाड़ी पेट्रोल है या इलेक्ट्रिक ।

WHEEL :

इस इलेक्ट्रिक गाड़ी मे आपको 16 inch के टायर मिलते है। जो अलॉय व्हील के साथ APPOLO के AMPERION के साथ ।

इसका dedicated एंड टायर का बैटरी की वजह से गाड़ी के भारी भरकम वजन को बैलन्स करके रखता है। साथ ही साथ गाड़ी के रेंज को भी थोड़ा बढ़ा देता है।

TATA PUNCH INTERIOR :

TATA PUNCH EV के INTERIOR की पहली झलक आपको TATA NEXON की याद दिला देगी। पर जो भी इसके अंदर का डाइनैमिक स्टाइलिश लुक आपको हर एक सेक्शन को फ़ील करने का मन करेगा ।

DASH BOARD :

बात करें इसके डैश बोर्ड की तो PUNCH.EV मे ये black & ivory कलर का डैश बोर्ड दिया गया है। जो की dual टोन मे दिया गया है यहाँ पर।

STEERING WHEEL :

अगर हम नजर डालें इसके स्टीयरिंग व्हील तो जो अब TATA की ज्यादातर EV गाड़ियों मे आपको TATA का logo illuminated फोरम मे दिखेगा । स्टीयरिंग व्हील के लेफ्ट साइड मे आपको AUDIO CONTROL, BLUETOOTH CONNECTER, PHONE RECEIVEING, और यहाँ से इसको DIGITAL INSTRUMENTAL CLUSTER को यहाँ से कंट्रोल कर सकते हैं।

DIGITAL INSTRUMENTAL CLUSTER :

TATA PUNCH EV का 10.25 inch का digital instrument cluster आपको अलग लेवल की फ़ील देगा । इसकी ब्राइटनेस इतनी परफेक्ट है की दिन मे भी आपको इसकी visibility मे कोई परेशानी नहीं होने वाली । और सबसे अच्छी बात है की ये customizable है। ये बिल्कुल स्मार्ट फोन की तरह है । जिसमे आप अपने मन के हिसाब थीम चेंज कर सकते हैं । उदाहरण के लिए आपको एक डायल चाहिए या दो डायल चाहिए ।

यहाँ तक की navigation system ऑन होने की सूरत मे ये पूरे स्क्रीन मे आपको साफ साफ दिखेगा। जिससे आपको गाड़ी चलाते समय काफी सहजता होगी।

INFOTAINMENT SYSYEM :

इसके साथ ही left side मे आपको 10.25inch का इन्फोटैन्मन्ट सिस्टम मिलता है । ये TOUCH SCREEN SYSTEM काफी आसान है इस्तमाल करने मे । इसकी ब्राइटनेस भी परफेक्ट है । साथ ही साथ जब आप इसके स्क्रीन को टच करेंगे तो आपको इसका रिस्पांस बहुत पसंद आएगा । इसमे आपको की सारे बेहतरीन फीचर मिलते है। इसमे वायरलेस और आपको ANDROID AUTO और APPLY CARPLAY भी है। तो इसको इस्तमाल करना बहुत ही आसान है। इसके अंदर आपको NAVIGATION SYSTEM, REAL TIME, MUSIC SYSTEM और भी बहुत कुछ मिलता है।

ये तो कहना पड़ेगा की TATA अपनी गाड़ियों पर टेक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान दे रहा है। जिससे आपको ARCADE.EV है। जिसके वजह से आप NETFLEX, PRIME , YOUTUBE जैसे चीजों का आनंद ले सकते हैं । और इसमे लगे HERMAN SET UP SPEAKER जो आपको मनोरंजन का भरपूर मजा देगी।

SEAT :

इस गाड़ी की फ्रन्ट सीट अच्छी चौड़ी है। और इसके साइड सपोर्ट बहुत ही शानदार है। जिसका फएदा आपको लंबी यात्रा के दुरान मिलेगा । इसकी ड्राइवर सीट मे आपको अपने हिसाब से हाइट एडजस्टेबल मिलेगा। इस गाड़ी की सीटिंग पोजिसन ऊंचा होने की वजह से आप इस गाड़ी के कॉर्नर को आसानी से चलाते समय जज कर सकते हैं । ये उन नए ड्राइवर को भी कान्फिडन्स प्रदान करती है । इस गाड़ी के टॉप वरिएन्ट मॉडेल की सीटस मे आपको पार्सली लेदर और पार्सली फैब्रिक का कॉमबीनेसन मिलता है। और इस गाड़ी के फ्रन्ट साइड की सीट मे ventilation का बटन भी दी गई है। हाँ पर सीट का सफेद कलर होने की वजह से इसका आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा।

अगर ध्यान दे पीछे की सीटस पर तोह टाटा ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है। यहाँ पर आपको 3 सैफ्टी बेल्ट प्रदान किया गए हैं । जो की एक अच्छा addition है। यहाँ पर आपको संतोषजनक लेग रूम मिलेगा । हाँ पर तीन लोगों के बैठने मे थोड़ी परेशानी हो सकती है।

BOOT SPACE :

इस गाड़ी के बूट स्पेस के हिसाब से अच्छा है। इसमे टाटा ने लगभग 318 लीटर की स्पेस प्रदान की है। जो आपके समान के लिए अच्छा स्पेस है।

और मजेदार बात ये है की इस गाड़ी मे आगे बोनट के अंदर भी छोटा सा बूट स्पेस दिया गया है। अच्छी बात ये है की इंजन न होने की वजह से गरम होने की कोई दिक्कत ही नहीं है। तोह आप इस खाली स्पेस को कोई छोटा मोटा समान जैसे बैटरी चार्जर या कोई भी समान रख सकते हैं।

TATA PUNCH EV SAFETY :

जहां तक बात करें इसके सैफ्टी फीचर की तोह इस गाड़ी का प्लस पॉइंट भी यही है। इसके गाड़ी के अंदर वो सारी सुविधाएं सुरक्षा की नजर से वो सुविद्धहायें मौजूद है । जैसे की EBD/ ABS इसकी वजह से गाड़ी अचानक ब्रेक लगाने के समय स्किड नहीं होती । इसमे लगा TRACTION CONTROL की वजह से गाड़ी अगर मिट्टी या कीचड़ मे फंस जाती है। वो ड्राइवर को इस असुविधा से निकालने मे मदद करती है । साथ ही साथ इस गाड़ी मे ASR SYSTEM मिलता है। जो गीली और फिसलन वाली भारी सड़कों पर आसान बनाता है और किसी भी टकराव से बचाता है । और इसमे लगा ISOFIX SYSTEM की वजह से आपके नन्हे दोस्त की सुरक्षा और भी अधिक मजबूत हो जाती है। और यही नहीं अगर गलती से कोई दरवाजा अच्छे से बंद न हो ।

तोह इसमे लगी DOOR AJAR WARNING SYSTEM आपको तुरंत सचेत कर देता है। और TYRE PRESSURE MONATRING SYSTEM गाड़ी के सारे टायरों का एयर प्रेशर के बारे मे अपडेट रखता है।

और सबसे अच्छी बात इस गाड़ी मे जो मिलती है 360 डिग्री व्यू का कैमरा जिससे आपको अच्छी व्यू क्लेआरिटी मिलती है। जिससे नए ड्राइवर को भी लेफ्ट या राइट टर्न करने पर स्क्रीन मे दिख जाता है।

Here’s the technical specifications and features of the Punch.ev in table form:

FeaturePunch.evPunch.ev LR
Electric Drivetrain
Motor (Type)Permanent Magnet Synchronous MotorPermanent Magnet Synchronous Motor
Electric Motor Power (kW)6090
Electric Motor Torque (Nm)114190
Multi Drive ModesCity & Sport ModeEco, City & Sport Mode
Battery Pack (kWh)2535
Thermal Management System Liquid Cooled System Liquid Cooled System
Ingress Protection for Motor & Battery PackIP67IP67
Acceleration (0-100 km/h in sec)13.5^9.5^
EmissionZero Tailpipe EmissionZero Tailpipe Emission
Smart Drive Features
Smart Regenerative Braking✓ (Not available in Smart)
Multi-Mode Regenerative Braking4 Levels (Level 0 – 1 – 2 – 3)0 – No Regen, 3 – Max Regen
Paddle Shifters to Control Regen Modes
Customizable Single Pedal Drive
Dimensions
Length x Width x Height (mm)3857 × 1742 × 16333857 × 1742 × 1633
Wheelbase (mm)24452445
Unladen Ground Clearance (mm)190190
Boot Space (Liter)366366
Steering
SteeringElectrically Power AssistedElectrically Power Assisted
Turning Circle Radius (m) < 5 < 5
  BREAKES 
Front, RearFront-Disc , Rear Drum |  All Disc
  Suspension 
Front SuspensionIndependent, Tower Wishbone, Mc Pherson Strut with  Coil Spring
Rear SuspensionSemi-Independent Twist Beam with Coil Spring & Shock Absorber
  Wheel & Tyres 
SIZE185/70R15 |195/60R16   |      195/60R16
(only in Empowered)  |
                               `
Low Rolling Resistance Tires                   ✓                |                      ✓
 CHARGING   
Charging Standard CCS2
Portable Charging Cable  Yes
  Charging OptionHome ,3.3Kw AC Wall Box ,7.2 Kw AC Wall Box DC Fast Charger
Charger Type Included3.3 KW ACWall Box     |      3.3KW or 7.2 KW ACwall                                                 Box                                                  
Estimate Regular Charging Time (SOC 10% to 100% for Any 154 Plug~9.4^hr                          |      ~13.5^hr
Estimated AC Fast Charging Time (SOC 10% to 100% From 7.2Kw AC Fast Charger )~3.6^hr                          |     ~5^hr
Estimated DC Fast Charging Time ( SOC 10% to 80% from 50Kw (DC Fast Charger)~56^mins                      |      ~56^mins
  WARRENTY 
BATTERY Pack & Motor Warranty8 year or 1,60,000 km (whichever is earlier)
Vehicle Warranty3 year or 1,25,000km (whichever is earlier)

TATA PUNCH EV MILAGE :

अगर सबसे प्रमुख बात इसका MILAGE आखिर देती कितना है। जिसकी उत्सुकता सबको रहती है। मेरी भी । तो TATA PUNCH EV मे दो बैटरी चॉइसेस है। जैसे 25 KWh. जो की (82PS/114 Nm) का टॉर्क पैदा करती है। और 35 KWh. जो की (122 PS/ 190 Nm) का टॉर्क पैदा करती है। जिसकी वजह से लगभग 315 की.मी. और बड़ी बैटरी पैक 421 की.मी. की रेंज मिलती है। पर ड्राइविंग पर रियल ड्राइविंग मे इसकी रेंज इससे कम ही होती है। और इसमे आपको AC चार्जर जो की 6.6 KW का है। जो की गाड़ी के साथ मिलती है। अगर आप 7.2 KW का चार्जर लेना चाहते हैं। तोह उसके लिए 50,000 रु. और अधिक खर्चने पड़ेंगे।

TATA PUNCH EV PRICE IN INDIA :

इस गाड़ी की कीमत अलग अलग क्षेत्रो मे अलग लग रहता है जो की 10.99 lakh से स्टार्ट होता है। और लगभग 17 lakh तक जाती है।

CONCLUSION :

ओवर आल TATA PUNCH EV इस हैचबैक सेगमेंट मे नई और innovative कार है। जिसके अंदर टाटा ने वो सारी खूबिया मौजूद है। जो इस सेगमेंट की गाड़ियों मे कम ही देखने को मिलता है । इसकी दमदार परफॉरमेंस से आपको अच्छी दूरी का अनुभव मिलता है। इसकी बोल्ड डिजाइन इस गाड़ी को स्टाइलिश लुक देती है। इसकी अंदर के TECH SAVVY INTERIOR बेहतरीन और नई टेक्नॉलजी का एहसास दिलाते है। इसमे इस्तमाल किए गए सैफ्टी मेजर आपकी और आपके सभी सह यात्रियों की सुरक्षा और भी अधिक सुनिश्चित कर देता है।

तोह अगर आप भविस्य मे running cost के हिसाब से गाड़ी देख रहे हैं। तोह ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है।

Leave a comment